व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

Pappu Yadav Bihar Bandh: BPSC परीक्षा को लेकर बंद हुआ बिहार, bjp प्रवक्ता ने पप्पू यादव पर साधा निशाना

On: Sunday, January 12, 2025 12:56 PM
Pappu Yadav Bihar Bandh
---Advertisement---

Pappu Yadav Bihar Bandh: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की तरफ से आज  यानी कि (12 जनवरी) को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। वहीं दूसरी ओर बंद के दौरान पटना के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव के समर्थकों ने भी भारी जाम लगा दिया है। साइंस कॉलेज के पास सड़क पर आगजनी कर रास्ते को बंद किया गया है। सड़क पर जमकर नारेबाजी की जा रही है। काम पर जा रहे लोगों को रोककर वापस भेजा जा रहा है।

Pappu Yadav Bihar Bandh:आज बिहार बंद हुआ हैं आगे पूरा देश होगा बंद

वहीं दूसरी तरफ इस बंद को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि ये लड़ाई बिहार के युवा भविष्य की है, ये लड़ाई देश स्तर तक जाएगी। आज बिहार बंद हुआ हैं शायद अगर यह स्थिति और बड़ी तो आगे चलकर देश बंद करेंगे।  और BPSC के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ये सिर्फ BPSC का मामला नही है, ये उन सभी परीक्षाओं के लिए है जिसमे धांधली होती है।

वहीं बिहार बंद के आह्वान को लेकर अशोक राजपथ की कई दुकानें बंद दिखाई दे रही हैं। वहीं देखा जाए तो पप्पू यादव की तरफ से आज दूसरी बार बिहार बंद किया गया है। इससे पहले भी BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 3 जनवरी को चक्का जाम किया गया था।

Pappu Yadav Bihar Bandh: बिहार बंद पर bjp ने क्या कहा ?


बिहार बंद पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि किसका बंद, कैसा बंद। जब बीपीएससी अभ्यर्थियों का मामला सुलट गया। परीक्षा हो गई, परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल भी हुए। इसके नाम पर राजनीति करने वालों की हवा निकल गई, फिर बिहार बंद का नया नाटक क्या कहता है पब्लिक समझदार है। वो विपक्ष की नौटंकी की जानती है बंद को जनता का समर्थन ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसके नाम पर तोड़फोड़ और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले और अशांति पैदा करने वाले तत्वों से सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में पिछड़ने वाले नेता विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी राजनीति और अपना चेहरा चमकाने की कोशिश में लगे हैं। इसमें उनको सफलता नहीं मिलेगी। वो सावधान हो जाएं।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---