Breaking
11 Jan 2025, Sat

UP Politics: अखिलेश यादव ने किया CM आवास में शिवलिंग होने का दावा, बयान पर ओपी राजभर की सामने आई प्रतिक्रिया

UP Politics

UP Politics: उत्तर प्रदेश के ऐसा राज्य है जिसे राजनीति के लिए ही सबसे ज्यादा जाना जाता है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष और पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हमेशा नजर आते हैं। बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  स्थित पांच कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसा दावा किया है। जिसे पढ़कर आप सभी हैरान हो जाएगें। 

UP Politics: अखिलेश सिंह यादव ने क्या कहा ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के मुखियां अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि, अलग-अलग जिलों, मुख्यतः संभल में मंदिरों और बावड़ियों की खोज में जारी खुदाई के संदर्भ में कन्नौज सांसद ने कहा कि ‘चूंकि खुदाई का काम चल रहा है, इसलिए मेरा मानना ​​है कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है। हमें विश्वास है कि शिवलिंग वहीं है। हम सभी को इसकी खुदाई की तैयारी करनी चाहिए।मीडिया पहले जाए, उसके बाद हम शामिल होंगे।’

UP Politics: बयान से सियासत में मचा बवाल

उनके इस बयान पर अब सियासत पहले से भी ज्यादा गर्म हो गई है। योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘वो अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। वो इस तरह की बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं ताकि उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए। अगर उन्हें इस बारे में पता था तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए खुदाई क्यों नहीं करवाई?। समाजवादी पार्टी को सिर्फ़ मुसलमानों का वोट चाहिए, वो कोई काम नहीं करते और यहां (एनडीए) वो वोट भी नहीं मांग रहे और काम भी कर रहे हैं।’

अखिलेश के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ​​ने भी सोमवार को कहा कि  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास के नीचे एक शिवलिंग है और इसलिए वहां खुदाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि  उत्तर प्रदेश के सीएम के 5, कालिदास मार्ग स्थित आवास के नीचे भी शिवलिंग है। अगर बीजेपी मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ रही है, तो सीएम आवास की भी खुदाई  जरूर होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *