Delhi CM: दिल्ली में 20 फरवरी को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। बीजेपी इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है, जिसमें कई बड़े नेता और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
Delhi CM: देशभर से 20 उपमुख्यमंत्रियों को न्योता
बीजेपी ने इस समारोह में विभिन्न राज्यों के 20 उपमुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है। इनमें उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, महाराष्ट्र से एकनाथ शिंदे और अजित पवार, मध्य प्रदेश से राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, राजस्थान से दिव्या कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, ओडिशा से प्रवती परिदा और कनकवर्धन सिंह, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और विजय शर्मा, अरुणाचल प्रदेश से चौना मेन, आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण, बिहार से विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, मेघालय से प्रेस्टोन त्यनसोंग और संगियावभालंग धर, नागालैंड से टीआर जेलियांग और यानथुंगो पैटन शामिल हैं।
Delhi CM: तीन मंचों पर होगा आयोजन
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए जाएंगे।
- मुख्य मंच – इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहेंगे।
- धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथियों का मंच – इस मंच पर विभिन्न धर्मगुरु और अन्य गणमान्य अतिथि बैठेंगे।
- संगीत कलाकारों का मंच – यहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संभावना है कि कैलाश खेर इस समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।
Delhi CM: बीजेपी आज करेगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। आज 19 फरवरी को शाम 6 बजे बीजेपी के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
Delhi CM: बीजेपी की रणनीति
बीजेपी इस समारोह को बड़े स्तर पर आयोजित कर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी चाहती है कि यह आयोजन जनता के लिए यादगार बने और अगले चुनावों में उसे फायदा मिले।