Breaking
10 Jan 2025, Fri

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘आपने दिल्ली के जाट समाज को दिया धोखा

Delhi Assembly Election 2025

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने को लेकर चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कहा कि ‘आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया। दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त जाटों और सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए।’

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता लाभ ?

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने 10 सालों से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा किया। आपने 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा। 2019 में अमित शाह ने जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में लाने का वादा किया। राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में रिजर्वेशन मिलना है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता?”

Delhi Assembly Election 2025: कॉलेज के एडमिशन या नौकरी में रिजर्वेशन नहीं

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “केंद्र की ओबीसी लिस्ट में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को डीयू में दाखिला नहीं मिलता। मोदी सरकार दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में होने के बावजूद केंद्र सरकार के संस्थानों में जाटों को लाभ नहीं मिलने दे रही है। दिल्ली के जाट समाज को रिजर्वेशन नहीं मिलता है। कॉलेज के एडमिशन या नौकरी में रिजर्वेशन नहीं मिलता। प्रधानमंत्री ने खुद ये घोषणा की थी, जाट समाज को रिजर्वेशन मिलेगा, फिर भी नहीं किया गया।”

AAP प्रमुख ने निशाना साधते हुए कहा, “गृह मंत्री ने भी वादा किया था, लेकिन नहीं किया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झूठ बोल रहे हैं। चुनाव से पहले बोलते हैं, लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं। मैंने PM को कल चिट्ठी लिखी है। उनका वादा याद दिलाया जो उन्होंने जाट समाज किया था।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *