Maha Kumbh 2025 News: महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग जाकर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा कर अपने पाप धुल रहें हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर कई सवाल करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बता दें कि, अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। वहीं अब सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी सांसद रवि किशन पलटवार किया है।
Maha Kumbh 2025 News: बीजेपी सांसद रवि किशन ने कसा तंज कहा…
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “सनातन धर्म की विचारधारा का उदय हुआ है, इसलिए वे इससे आहत हैं। मैं विपक्ष से कहूंगा कि चुनाव लड़ो, यह सनातन धर्म की सभा है, आप यहां आंकड़े क्यों गिन रहे हैं? मीडिया यहां है, आप यहां से लाइव विजुअल कैप्चर कर रहे हैं। छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हर जाति, समुदाय और धर्म के लोग यहां आ रहे हैं और पवित्र स्नान कर रहे हैं। उनका (समाजवादी पार्टी का) पीडीए बिखर गया है, इसलिए उनका हताश होना स्वाभाविक है।”
Maha Kumbh 2025 News: उन्हें हमेशा से सनातन संस्कृति से दिक्कत रही है- ब्रजेश पाठक
इसके साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “उन्हें हमेशा से सनातन संस्कृति से दिक्कत रही है। समाजवादी पार्टी और ऐसी अन्य पार्टियां सनातन का उत्थान नहीं देख सकतीं। दुनिया भर से लोग महाकुंभ 2025 देखने आ रहे हैं।” वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव के लिए आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होगा। बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी। दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोग बीजेपी के साथ हैं।”
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि, “सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं, सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है, बीजेपी का हर आंकड़ा फर्जी है।