Bihar News: बिहार में इस साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है और दूसरी तरफ मकर संक्रांति पर यह कयास लगाया जा रहा था कि सियासी गलियारे में कोई खेला होने वाला है। इसके कयास इसलिए लगाए जा रहें थे क्योंकि, आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने खेला होने का दावा किया था तो दूसरी ओर खुद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए दरवाजा खोल दिया। अब नीतीश की पार्टी जेडीयू की ओर से बड़ा बयान आया है। ‘पलटी’ मारने जैसी ‘भविष्यवाणी’ करने वाले पंडित को जेडीयू नेता नीरज कुमार खोज रहे हैं।
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स (X) पर अपना वीडियो बयान पोस्ट करते हुए कहा था कि, ऐसा कहा जा रहा था मकर संक्रांति के बाद खेला होगा। किस राजनीतिक ज्योतिष ने यह देखा? उनको ठंडा में ले जाकर गंगा में डुबकी लगवाना चाहिए कि आपने गलत भविष्यवाणी कैसे कर दी?
Bihar News: अब कुछ नहीं होने वाला अब होगा सीधे चुनाव
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने विपक्ष पर हमला बोला। एनडीए की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि आज से बगहा और बेतिया में मेला लगने की शुरुआत हो रही है। एनडीए घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सामूहिक रूप से यह हो रहा है। अब बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की पहचान नहीं अब एनडीए की पहचान रहेगी। आज एनडीए गठबंधन दौरे पर निकला है।
बता दें कि, बिहार के सियासत में हर साल मकर संक्रांति पर कई बार बिहार में सियासी खेला देखने को मिला है। लेकिन जिसका सभी को इंतज़ार था हालांकि इस बार कुछ वैसा नहीं हुआ जिसको लेकर सियासी गलियारे में चर्चा थी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीते मंगलवार को भी साफ बयान दिया कि अब कुछ नहीं होने जा रहा है। सीधे चुनाव होगा। उन्होंने सीधे नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की अटकलों को खारिज कर दिया। हालांकि आज पशुपति कुमार पारस के यहां दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया है। यहां लालू और नीतीश कुमार दोनों को आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। देखना होगा कि लालू-नीतीश की यहां मुलाकात होती है या नहीं।