पालघर | 7 जनवरी 2026 | हिंद आवाज मीडिया
पालघर जिले में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आम नागरिकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पालघर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए RICH 2 MONEY PVT. LTD. के संचालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई निवेशकों के हितों की रक्षा और आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता दीपक बाबू वरक (42 वर्ष) सहित कुल 14 निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पालघर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2022 से 2025 के दौरान बोईसर स्थित RICH 2 MONEY PVT. LTD. द्वारा शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश और अधिक लाभ का आश्वासन देकर निवेशकों से बड़ी धनराशि एकत्र की गई।
जांच में यह सामने आया कि कंपनी द्वारा “सुनिश्चित मुनाफा”, “आकर्षक रिटर्न” और “पेशेवर ट्रेडिंग” जैसे भ्रामक दावों के माध्यम से निवेशकों को प्रलोभन दिया गया। इन झूठे आश्वासनों के आधार पर निवेशकों से कुल ₹2,39,46,698 (दो करोड़ उनतालीस लाख छियालीस हजार छह सौ अट्ठानवे रुपये) की राशि ली गई। निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के बावजूद न तो निवेशकों को कोई लाभ दिया गया और न ही उनकी मूल पूंजी वापस की गई।
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी संचालक ने जानबूझकर निवेशकों को गुमराह कर उनके विश्वास का दुरुपयोग किया और संगठित रूप से आर्थिक धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस संबंध में बोईसर पुलिस थाना में गुन्हा रजिस्टर क्रमांक 105/2026 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 318(4), 316(2) तथा महाराष्ट्र जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम, 1999 की धारा 3 एवं 4 के तहत दिनांक 5 जनवरी 2026 को अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी के संचालक रोशन चंदनलाल जैन (36 वर्ष), निवासी बोईसर, जिला पालघर को दिनांक 5 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे आगे की जांच के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इस गंभीर आर्थिक अपराध की जांच पुलिस अधीक्षक, पालघर श्री यतिश देशमुख तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक नरळे के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा, पालघर द्वारा की जा रही है। प्रकरण की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक सुनीता अठणे के नेतृत्व में चल रही है। जांच के दौरान बैंक खातों, वित्तीय लेन-देन, कंपनी दस्तावेजों तथा अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी एकत्र की जा रही है।
पालघर जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश योजना में धन लगाने से पूर्व संबंधित कंपनी का पंजीकरण, वैधानिक स्थिति तथा अधिकृत नियामक संस्थाओं से अनुमोदन की पूरी जांच अवश्य करें। साथ ही, असामान्य और अवास्तविक लाभ के प्रलोभन से सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध निवेश गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आम जनता की मेहनत की कमाई से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कानून के तहत कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।







