व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

Palghar Crime :2 चोर, 60 सेकंड में कार चोरी! पालघर में शोरूम तोड़कर नई गाड़ी ले उड़े…

On: Thursday, February 13, 2025 11:58 AM
palghar crime
---Advertisement---

Palghar Crime: पालघर जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो गए हैं। मामला जिले के तलासरी में एक चार पहिया वाहन शोरूम में डकैती की घटना सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  आधी रात को दो चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर नई खाली कार चोरी कर ली। वहीं देखा जाए तो चोरों के इन कारनामों के कारण  इलाके में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में तलासरी पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Palghar Crime: 60 सेकेंड के अन्मेंदर घटना को दिया अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार , तलसारी थाना क्षेत्र में सूर्योदय टाटा मोटर्स नाम का एक शोरूम है। मामले को लेकर यह पता चला है कि, आधी रात के करीब वैगनआर कार में दो लोग यहां आए थे। लेकिन वे लोग कुछ समय तक कार के अन्दर ही बैठे रहें । आसपास की स्थिति का आकलन करने के बाद दोनों आरोपी कार से बाहर निकले और शोरूम का शटर खींचकर अंदर घुस गए।

दोनों भामटाओं ने एक बिल्कुल नई टाटा पंच कार चुरा ली। शोरूम से कार निकालने के बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए। हैरान होने वाली यह बात है कि, चोरों ने इस चोरी को महज 60 सेकेंड में अंजाम दिया।

Palghar Crime: आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना का वीडियो सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल है। इस संबंध में तलासरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। हैरानी की बात है कि चोरों ने इस तरह बिल्कुल नई कार चोरी कर ली। घटना की आगे की जांच जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---