व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

पालघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹1.78 करोड़ का गुटखा व सुपारी मुद्देमाल जब्त |

On: Sunday, July 27, 2025 10:30 AM
---Advertisement---

पालघर, २६ जुलाई २०२५ | संवाददाता
महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित गुटखा एवं पान मसाला की तस्करी के विरुद्ध पालघर पुलिस दल ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए ₹1.78 करोड़ मूल्य का अवैध मुद्देमाल जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

📍 कैसे हुई कार्रवाई:
दिनांक २५ जुलाई को पुलिस अधीक्षक श्री यतिश देशमुख को खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी कि दो कंटेनर ट्रक (कर्नाटक पासिंग) में प्रतिबंधित पदार्थ भरकर मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग से मुंबई भेजे जा रहे हैं। इस पर निरीक्षक श्री अजय गोरड (तलासरी थाना) एवं निरीक्षक श्री प्रदीप पाटील (स्थानीय गुन्हे शाखा) को विशेष कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

तलासरी व एलसीबी की संयुक्त टीम ने दोपहर १:१५ बजे के आसपास विकासपाड़ा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक KA-56-9490 एवं KA-39-A-3012 को रोका। पूछताछ में चालकों ने अपने नाम इफ्तेकार हबीच शेख (कुर्ला, मुंबई) एवं अक्षय नंदकुमार सातपुते (जिला सांगली) बताए।

🚛 क्या मिला ट्रक में?
चेकिंग के दौरान भात की भूसी के नीचे छिपाकर रखा गया ₹1.28 करोड़ मूल्य का सुपारी और तंबाखू मिश्रित प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। दोनों ट्रकों सहित कुल ₹1.78 करोड़ का मुद्देमाल जब्त कर लिया गया।

⚖ कानून के तहत कार्रवाई:
तलासरी पुलिस ने एफआईआर क्रमांक १३८/२०२५ के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता २०२३ की धाराएँ १२३, २२३, २७४, २७५ तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम २००६ व नियमावली २०११ की प्रासंगिक धाराओं में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच पो.उ.नि. दरगुडे कर रहे हैं।

👮‍♀ वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक नरळे एवं उपविभागीय अधिकारी श्रीमती अंकिता कणसे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अभियानों में तलासरी थाना एवं एलसीबी के अनेक कर्मियों ने भाग लिया।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---