व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

पालघर में “शाला तिथे दाखला” अभियान के माध्यम से 71,000 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे |

On: Friday, August 1, 2025 12:39 PM
---Advertisement---

राज्यभर में राजस्व विभाग द्वारा 1 से 7 अगस्त 2025 तक “राजस्व सप्ताह” का आयोजन

पालघर, 31 जुलाई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की संकल्पना के आधार पर, महाराष्ट्र राजस्व विभाग द्वारा नागरिकों को विभागीय सेवाओं और योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु 1 से 7 अगस्त 2025 तक “राजस्व सप्ताह – 2025” मनाया जा रहा है। इस अवधि में प्रदेश भर में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके और राजस्व प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जा सके—इस उद्देश्य से यह सप्ताह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

1 अगस्त को “राजस्व दिवस” के रूप में मनाया जाएगा और सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस दौरान राजस्व संवर्ग के कार्यरत और सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ संवाद कार्यक्रम, उत्कृष्ट कर्मचारी सम्मान समारोह, और लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा।

राजस्व सप्ताह के कार्यक्रम का विवरण:

तिथिकार्यक्रम विवरण
1 अगस्त“राजस्व दिवस” समारोह और सप्ताह का शुभारंभ; उत्कृष्ट अधिकारी/कर्मचारी पुरस्कार; लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण
2 अगस्त2011 से पूर्व शासकीय भूमि पर निवासरत पात्र परिवारों को पट्टे वितरण कार्यक्रम
3 अगस्तपांनद और शिवार मार्गों की मापदण्ड प्रक्रिया एवं दोनों ओर वृक्षारोपण
4 अगस्त“छत्रपति शिवाजी महाराज राजस्व अभियान” का मंडलवार आयोजन
5 अगस्तविशेष सहायता योजना के डीबीटी से वंचित लाभार्थियों को घर जाकर अनुदान वितरण
6 अगस्तशासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाना एवं शर्तभंग भूमियों पर नियमानुसार निर्णय लेना
7 अगस्तM-SAND नीति का क्रियान्वयन एवं SOP के अनुसार अंतिम प्रस्तुति; समापन समारोह

राजस्व सप्ताह के अंतर्गत “शाला तिथे दाखला” नामक महत्वाकांक्षी अभियान पालघर जिलाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड़ की संकल्पना पर आधारित है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज जैसे जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आदि उनके स्कूल स्तर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल से जिले के लगभग 71,000 छात्रों को लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, सप्ताह के उद्घाटन दिवस 1 अगस्त को 59 पात्र लाभार्थियों को वन पट्टों का वितरण किया जाएगा। इस संपूर्ण अभियान की सफलता हेतु कोकण विभाग के आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया। जिलाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड़ ने सभी उपजिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों और विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रभावी योजनाबद्धता सुनिश्चित की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे, निवासी उपजिलाधिकारी सुभाष बागडे, उपजिलाधिकारी महेश सागर, उपजिलाधिकारी रणजीत देसाई सहित सभी उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---