व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

मनोर पुलिस थाने में पड़ी कबाड़ गाड़ियों का नीलामी, प्रशासन को मिला लाखों का राजस्व |

On: Thursday, July 31, 2025 9:42 PM
---Advertisement---

पालघर, 30 जुलाई: मनोर पुलिस

थाने में वर्षों से बेवारस पड़ी कबाड़ गाड़ियों का आखिरकार नीलामी कर दिया गया। पारदर्शी बोली प्रक्रिया के तहत आयोजित इस नीलामी में कुल 29 दोपहिया वाहन और 22 बड़े वाहन नीलाम किए गए। इन वाहनों की अंतिम बोली 15 लाख 90 हजार रुपये में लगी, जिसे बोईसर के कबाड़ व्यवसायी अजीज मेमन ने जीतकर सभी वाहन खरीदे।

वर्षों से जगह की समस्या बनी थी चुनौती

मनोर पुलिस थाने के परिसर में लंबे समय से अपराधों और दुर्घटनाओं में जब्त किए गए वाहन पड़े थे। इन वाहनों के कारण थाने में जगह की भारी समस्या उत्पन्न हो गई थी और पुलिस के दैनिक कार्यों में भी बाधा आ रही थी। कई बार वाहन मालिकों को दस्तावेज़ दिखाकर वाहन वापस लेने की अपील की गई, लेकिन बड़ी संख्या में कोई भी मालिक सामने नहीं आया।

नीलामी से प्रशासन को मिलेगा राजस्व

आज बुधवार दोपहर 3:30 बजे से 4 बजे के बीच हुई इस नीलामी में पालघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कबाड़ व्यवसायी पहुंचे और बोली लगाई। नीलामी प्रक्रिया पालघर जिले के उपविभागीय पुलिस अधिकारी विकास नाइक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पुलिस विभाग का कहना है कि इस नीलामी से प्रशासन को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होगा और थाने के परिसर में वर्षों से चली आ रही जगह की समस्या भी समाप्त होगी।

कानूनी प्रक्रिया के बाद नीलामी संपन्न

मनोर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेने के बाद यह नीलामी आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को बेवारस मानकर ही नीलाम किया गया, जिससे प्रशासन को राजस्व भी मिलेगा और थाने के परिसर में साफ-सफाई और जगह की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---