Breaking
11 Jan 2025, Sat

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी हुए गिरफ्तार, जानें अब तक कितनी बढ़ी है इनकी संख्या ?

Maharashtra Latest News

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने भारत में  अवैध रूप से प्रवेश करने और बिना उचित दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के नौ नागरिकों को अपने हिरासत में ले लिया है।  मामले को लेकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी की दिसंबर में विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में अब तक 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Maharashtra Latest News: 9 बांग्लादेशी आतंकियों को किया गया गिरफ्तार

उन्होंने आगे यह बताया कि पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से कई कार्रवाई की गई है। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने और बताया कि आरोपियों ने नकली कागजों का प्रयोग करके आधार कार्ड बनवाए हुए थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं।

Maharashtra Latest News: तीन बांग्लादेशी कहां पकड़ें गए ?

अन्दर खाने से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के बाद दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि कोई वैध दस्तावेज नहीं है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और स्थानीय कानूनों के तहत उनकी पहचान का कोई सबूत और दस्तावेज नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकील यारुल शेख (23), आलम अलाउद्दीन शेख (27 वर्ष) और रासल अकबर शेख (32) के रूप में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब दस्तावेजों की मांग की गई तो वे कोई भी वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। यह कार्रवाई घाटकोपर पुलिस स्टेशन में की गई। पुलिस ने अन्य मामलों को लेकर भी जांच जारी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *