व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

Harsha Richharia: साध्वी हर्षा रिछारिया के माता-पिता ने दावा किया, “बेटी को एकांतवास में कैद किया गया”

On: Saturday, January 18, 2025 12:58 PM
Harsha Richharia
---Advertisement---

Harsha Richharia: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से भगवा धारण करने को लेकर चर्चा में आईं पूर्व मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया अब विवादों में हैं। प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में शामिल करने और महामंडलेश्वर के शाही रथ पर बिठाए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। भोपाल की रहने वाले हर्षा रिछारिया के माता-पिता ने सारे विवादों पर बात की है।

हर्षा रिछारिया के माता-पिता दिनेश और किरन रिछारिया भोपाल में रहते हैं। परिवार हर्षा को लेकर चल रहे विवाद से दुःखी हैं। हर्षा के पिता ने हर्षा के अखाड़े को छोड़कर टेंट पर जाने के बारे में कहा कि हमारे महान साधु संत जिनको हम भगवान की तरह पूजते हैं चाहे शंकराचार्य हों, चाहे पीठाधीश्वर हों उनसे निवेदन है हर्षा आपकी बच्ची है। शिष्या है, उसे अपना आशीर्वाद दें, ना कि उसपर द्वेष भावना से पूर्ण कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा, ‘कल जो दबाव बनाकर उसको एकांतवास में कैद किया गया है, इसको लेकर हम काफी दुखी हैं और कोशिश कर रहे हैं हम वहां पहुंचे और हर्षा से मिलकर बात करें। हर्षा के पिता ने कहा, ‘हर्षा ने सनातन के अनुसार गुरु दीक्षा ली है। उसने संन्यास नहीं लिया है, उस पर जो साध्वी का टैग लगाया जा रहा है वो गलत है।

Harsha Richharia: हर्षा ने कभी अपने बारे में कोई सच्चाई नहीं छुपाई

हर्षा की मां ने कहा कि हर्षा ने कभी अपने बारे में कोई सच्चाई नहीं छुपाई है। उसने पहले ही खुद बताया था कि वो एंकर थी, वो चाहती तो खुद सोशल मीडिया से वह फोटोज़ डिलीट कर सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि ‘मैं हर्षा से कहना चाहती हूं, उद्देश्य में लगी रहो, सनातन की राह में आगे बढ़ो,  लोग क्या कह रहे हैं उससे विचलित होने की जरूरत नहीं है।’

हर्षा के पिता ने बताया, हर्षा का आध्यात्मिक की तरफ 10, 11 साल की उम्र से ही झुकाव रहा है। उन्होंने कहा, हर्षा बिना शिवजी की पूजा के कभी स्कूल कॉलेज नहीं जाती थी। उन्होंने बताया कि हर्षा 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---