व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

Fire at Bullet Train Station: अहमदाबाद साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में लगी आग, दमकल की टीमें पहुंचीं, जांच अभी भी है जारी

On: Saturday, February 8, 2025 12:58 PM
---Advertisement---

Fire at Bullet Train Station: अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में भयानक आग लग गई है। यह आग आज यानी कि शनिवार (8 फरवरी) सुबह को लगी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं दूसरी जगह फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मामले को लेकर यह बताया कि आग सुबह 6।30 बजे लगी। आग की सूचना मिलते ही 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को दो घंटे से भी ज्यादा वक्त लगा।

Fire at Bullet Train Station: आग की विभत्सता देखी जा सकती है

सोशल मीडिया पर इस आग के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियोज़ में यह साफ और पूर्ण रूप से देखा जा सकता है, कि आग ने साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लिया है। ‘अवर वडोदरा’ अकाउंट से ऐसा ही एक वीडियो डाला गया है, जिसमें आग की विभत्सता देखी जा सकती है।

Fire at Bullet Train Station: आखिरकार कैसे लगी आग?

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRLC) की ओर से इस हादसे पर बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि निर्णाधीन स्टेशन के एक हिस्से में छत की शटरिंग में आग लगी। आग लगने का कारण वेंडिंग स्पार्क हो सकता है। बयान में यह भी कहा गया कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।

NHSRLC के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि यह स्टेशन 508 ​​किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है।। यह परियोजना गुजरात (352 किलोमीटर) और महाराष्ट्र (156 किलोमीटर) को कवर करती है इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---