व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाया जा रहा था नकली यूरिया |

On: Friday, July 11, 2025 8:30 PM
---Advertisement---

13 लाख के माल सहित अन्य माल बरामद भोपाल। सूखी सेवनिया थाना इलाके में स्थित एक गोदाम में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली यूरिया बनाकर उसे बाजार में खपाने के लिये पैक किया जा रहा था। गल्फएएल कंपनी मुंबई के रीजनल मैनेजर आशीष भागवतकर (49) की सूचना पर पुलिस ने गोदाम पर रेड मारते हुए कई कंपनियो का करीब 13 लाख रुपए का विभिन्न यूरिया सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट सहित अन्य धाराओ के तहत मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैनी चौराहे के पास मिथुन सैनी के मकान में किराए से संचालित हो रहे गोदाम में गल्फएएल, टाटा मोटर्स, आयशर, महिन्द्रा, भारत बैंज के एडब्लू (यूरिया) हैं। गोदाम में गल्फएएल के नाम से एडब्लू (यूरिया डीआईएफ) का स्टॉक करने के साथ ही उसे पैक कर बेचा जा रहा है। इस कारण असल कंपनी को नुकसान हो रहा है। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने गोदाम की तलाशी ली। इस दौरान कई कंपनियों का डुप्लीकेट माल रखा मिला। गोदाम के कर्मचारी रतन कॉलोनी, करोंद निवासी कर्मचारी हिम्मत सिंह जाटव ने पूछताछ में बताया की वह करीब दो सालो से यहॉ काम कर रहा है, और यह गोदाम जगदीश वसंतानी निवासी सिंधी कॉलोनी का है। और जगदीश डुप्लीकेट यूरिया लेकर आता था। वह ही ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर प्रिंट कराता। उन्हें बाल्टियों में चिपकाता। इस प्रकार डुप्लीकेट यूरिया की पैकिंग करके उसे मार्केट में खपाता था। कार्यवाही के दौरान टीम ने गोदाम से ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैक की जा रही कई नामी कंपनियो की सैकड़ो बाल्टियां सहित 13 लाख रुपए का डुप्लीकेट माल जप्त किया है। बताया गया है कि जगदीश फिलहाल शहर से बाहर है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---