Ranveer Allahbadia News: एक बार फिर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो (India’s Got Latent) विवादों में घिर गया है। आप सभी को पता है कि इस शो के कर्ता-धर्ता इन्फ्लूएंसर समय रैना हैं। हालिया एपिसोड में समय रैना के साथ रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी गेस्ट बनकर आए हुए थे। यह शो इसलिए विवाद में आया है जब रणवीर और अपूर्वा ने एक कॉन्टेस्टेंट से ऐसा भद्दा सवाल पूछा जिसे लेकर बवाल हो गया।और वहीं अब दूसरी तरफ अब इस मामले में आयोजकों व गेस्ट के खिलाफ शिकायत हो गई है।। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी इस मामले पर सामने आया है।
समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी सभी से सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज थे। जब से ये एपिसोड प्रसारित हुआ तबसे लोग एक्शन लेने की मांग कर रहे थे। साथ ही सरकार से भी डार्क कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता फैलाने वालों से सख्त कार्रवाई की मांग की। अब पुलिस को समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया व अन्य के खिलाफ शिकायत मिली है। जिसके बाद पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर शिकायत दर्ज की है। हालांकि इस पर अभी पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।
Ranveer Allahbadia News: मामले को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया बयान
इस मामले पर बढ़ते विवाद को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, ‘मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है। मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीज़ो को चलाया गया है, जो बिल्कुल गलत है। Freedom of Speech सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब ख़त्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में नुकसान पहुंचाते हैं। ये ठीक नहीं है। हर किसी की मर्यादाएं है, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किये है। अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
आप में से सभी लोग ऐसा सोच रहें होंगे की आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या बोल दिया कि इतना विवाद हो गया है। आप सभी को बता दें कि, ये कि शो के दौरान एक कंटेंस्टेंट से रणवीर पूछते हैं, ‘क्या आप पूरी जिंदगी माता-पिता को पूरी लाइफ सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे। या उन्हें जॉइन करोगे। इनमें से एक को चुन लो।’ यूट्यूबर के तौर पर फेमस होने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर दिए विवादित बयान के बाद वह खासा ट्रोल हुए।
Ranveer Allahbadia News: पहले भी दर्ज हो चुका है उनके खिलाफ मामला
यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का शो इस तरह विवादों में पहुंचा है। पहले भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। पिछले हफ्ते ही अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ कुत्ते के मांस पर कमेंट करने के चलते वह बुरा फंसे थे।