हलोली (विशेष संवाददाता):
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर शिव शक्ति धाम, हलोली (जिला पालघर) में भगवान सिद्धेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वेदोक्त विधि से रुद्राभिषेक एवं हवन संपन्न होगा। इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे (महाप्रसाद वितरण) का आयोजन किया गया है।
यह पावन मंदिर पालघर जिले के हलोली ग्राम में स्थित है, जो मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग (NH-48) के निकट होने के कारण क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूरदराज़ से आने वाले भक्तों के लिए भी आसानी से पहुँचने योग्य है।
इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व शिव शक्ति पीठाधीश्वर श्री आचार्य पंकज महाराज एवं परम पूज्य गुरुदेव डॉ. नरेंद्र नाथ व्यास जी के दिव्य सान्निध्य में संपन्न होगा। उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शन से वातावरण पूर्णतः श्रद्धामय और ऊर्जावान हो उठेगा।
शिव शक्ति धाम परिवार की ओर से समस्त श्रद्धालुजनों को इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य अनुष्ठान में सहभागी बनकर भगवान महादेव की कृपा प्राप्त करें।