Sharad Pawar NCP-SP News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। बता दें कि, इस बार के नतीजे शरद पवार की एनसीपी-एसपी के लिए उम्मीदों से काफी खराब रहे। ऐसे में महाराष्ट्र के सीनियर नेता शरद पवार अपनी पार्टी में बड़े बदलाव की योजना में लग गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद एनसीपी शरदचंद्र पवार की पार्टी में कई पदों पर बड़े बदलाव की स्थिति बन रही है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, 8 और 9 जनवरी को मुंबई में NCP शरद पवार गुट की मैराथन बैठक होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के युवा अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, छात्र अध्यक्ष, महिला प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख बदल जाएंगे। इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर भी जांच चल रही है लेकिन पार्टी में सिर्फ एक गुट इस बात पर अड़ा है कि जयंत पाटील को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
Sharad Pawar NCP-SP News: जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों के बीच होगी बैठक
8 जनवरी को सभी प्रकोष्ठों, विधायकों, सांसदों और विभागाध्यक्षों की बैठक होगी। 9 जनवरी को जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस दो दिवसीय बैठक में शरद पवार अपनी पार्टी में बदलाव को लेकर सभी की राय लेंगे और उसके बाद विभिन्न पदों पर प्रमुखों को बदला जाएगा।
Sharad Pawar NCP-SP News: विधानसभा चुनाव में क्यों हुई हार ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तह 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, केवल 10 सीटें जीत पाने में ही कामयाब रही।जिसके बाद महाराष्ट्र में महायुति की लहर में विपक्षी गठबंधन एमवीए को बड़ा नुकसान पहुंचा। एक ओर लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कहीं ना कहीं यह माना जा रहा था कि शरद पवार की महाराष्ट्र की राजनीति में वापसी हो गई है। 10 में से 8 लोकसभा जीतें हासिल करने के बाद एनसीपी-एसपी नेताओं का मनोबल बढ़ गया था। हालांकि, विधानसभा चुनाव में पवार की पार्टी को केवल 10 सीटों में ही संतुष्ट होना पड़ा, जो कि पार्टी के लिए बड़ी हार मानी जा रही है।