Prashant Kishor Arrested: पटना के गांधी मैदान में हो रहा आमरण अनशन सभी को मालूम है लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस अनशन पर बैठे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, उनके साथ-साथ उनकी चर्चित वैनिटी वैन को भी जब्त किया गया है। उसे पटना परिवहन विभाग के कार्यालय में खड़ा किया गया है।
वैनिटी वैन के ड्राइवर अवधेश पासवान ने बातचीत के दौरान बताया कि वो 10 साल से इस गाड़ी को चला रहे हैं। इसके मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह हैं।
Prashant Kishor Arrested: वैनिटी वैन को लेकर क्या कहा ड्राईवर ?
इस मामले को लेकर जब ड्राइवर अवधेश पासवान से पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन को किराए पर लिया है? इस पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और पप्पू सिंह दोस्त हैं। उन्होंने दोस्ती के नाते दी या किराए पर ये उन्हें नहीं पता।
उन्हें सिर्फ वहां आने का ऑर्डर मिला था। ड्राइवर ने बताया कि प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में केवल वॉशरूम के लिए आते थे। उन्होंने इसमें कभी आराम नहीं किया। वे (प्रशांत किशोर) केवल पांच मिनट के लिए गाड़ी में आते थे।
ड्राइवर ने आगे बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी के कागजात चेक किए हैं। सोमवार की सुबह करीब सवा चार बजे उन्हें गांधी मैदान से निकाला गया था। इसके बाद परिवहन विभाग के कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया।
हालांकि वैनिटी वैन के अंदर की चेकिंग पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं की गई है क्योंकि वो बंद है। उसकी चाबी ड्राइवर के पास नहीं थी। बताया गया कि वैनिटी वैन में सिर्फ ड्राइवर वाला एरिया ही खुला है।