Breaking
11 Jan 2025, Sat

Palghar: मासूम पर चढ़ी कार, दर्दनाक हादसा CCTV में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Palghar

Palghar: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि पालघर के वसई इलाके में एक कार चालक ने पांच साल के बच्चे की छाती पर से गाड़ी चढ़ा दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। लेकिन यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  यह घटना उस समय हुई जब बच्चा खेल रहा था। बच्चा बच गया लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया। 

Palghar: कब और कैसे हुई थी घटना ?

 अन्दर खाने से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10:21 बजे वसई पूर्व के शिव भीम नगर, नाईकपाड़ा, वालीव इलाके में एक यात्री ने ओला ऐप से कार बुक की थी। कार में ड्राइवर और यात्री के बैठने के बाद पांच वर्षीय बच्चा गाड़ी के सामने मिट्टी में खेल रहा था। तभी ड्राइवर ने बच्चे को देखा बिना उसके ऊपर कार चढ़ा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के बाद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और मौके से भाग गया।

Palghar: कार बुक करने वाले का फोन बता रहा था स्विच ऑफ

 बता दें कि, इस घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात सुने बिना वहां से भाग निकला। स्थानीय निवासियों ने उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसने ओला बुक की थी। उसने कहा कि वह कार चालक को लेकर आएगा लेकिन इसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। 

Palghar: बच्चे को आई है चोटें

एक मिनट के इस वायरल वीडियो में  यह आसानी से देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी एक कैब टर्न लेते समय एक बच्चे को कैसे कुचल देती है। हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद बच्चा खुद खड़ा हो गया और घर चला गया, जबकि आसपास मौजूद अन्य बच्चे उसके पास दौड़ पड़े। फिलहाल बच्चे को वालीव के वालवदेवी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके हाथ, सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *