पालघर, 20 अगस्त : महाराष्ट्र के वनमंत्री एवं पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने वाडा और जव्हार तालुका के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहां हो रही भारी बारिश के चलते बनी परिस्थितियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंदू रानी जाखड़, जव्हार प्रकल्प अधिकारी अपूर्वा बासुर, पालकमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी भवानजी आगे पाटील, जिल्हा नियोजन अधिकारी प्रशांत भामरे, जव्हार के गट विकास अधिकारी दत्तात्रेय चित्ते समेत सार्वजनिक बांधकाम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चिंचघर गांव में हालात का जायज़ा
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण वाडा तालुका के चिंचघर गांव समेत आसपास के इलाकों में उत्पन्न स्थिति का भी मंत्री गणेश नाईक ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, उनकी सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की हरसंभव व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि “बारिश से आपात स्थिति उत्पन्न होने पर सुरक्षित निवास, स्वास्थ्य सेवाएं, निरंतर बिजली आपूर्ति और खाद्यान्न की तात्कालिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।”
सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच
पालकमंत्री ने जव्हार तालुका के पुराने जव्हार ग्रामपंचायत क्षेत्र के गुंडपाड़ा और ताडपाड़ा गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर और समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
मनरेगा अंतर्गत सड़क परियोजना
यह सड़क कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत स्वीकृत है जिसकी कुल लंबाई 600 मीटर है। वर्तमान में सड़क पर मुरमीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। सड़क को स्थायी बनाने के लिए दो बड़ी मोरियों की आवश्यकता है। इनमें से एक मोरी जिला नियोजन समिति द्वारा मंजूर होकर पूर्ण हो चुकी है, जबकि दूसरी मोरी का प्रस्ताव लंबित है।
जैसे ही इस मोरी को मंजूरी मिलेगी, सड़क का खडीकरण पूरा कर कशिवली-गुंडपाड़ा मार्ग मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को आवाजाही के लिए बड़ी राहत मिलेगी और दळणवळण अधिक सुविधाजनक होगा।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्य पूर्ण होते ही नागरिकों को अत्यंत लाभ होगा और यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी।