पालघर, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालघर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। वनमंत्री एवं पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने घोषणा की कि जिले को प्लास्टिक-मुक्त, दुर्गंध-मुक्त और हरा-भरा बनाने के लिए सरकार 250 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प पूरा करेगी।
दुर्वेश स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई मुख्य इमारत और कर्मचारी आवास का भूमिपूजन भी उनके हाथों सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवक मौजूद रहे।
गणेश नाईक ने कहा कि पालघर का विकास केवल कागजों पर नहीं, बल्कि सड़कों, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक ढांचे में ठोस सुधार के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि:
गांवों में प्लास्टिक एकत्र करने और नष्ट करने का अभियान तेज किया जाएगा।
आने वाले वर्ष में राज्यव्यापी वृक्षारोपण योजना के तहत जिले में और पेड़ लगाए जाएंगे।
पहाड़ियों को हरा-भरा करने, सड़कों के किनारे सजावटी व सुगंधित पौधे लगाने और 200 हेक्टेयर वन क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की योजना है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि धनाभाव के कारण कोई भी विकास कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा और सरकारी तंत्र, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की साझेदारी से एक स्वच्छ, सुंदर और प्रगतिशील पालघर जिला तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री ने वाडा तालुका के गालतरे में स्थित इस्कॉन गोवर्धन इको-विलेज का दौरा कर वहां के कार्यों की जानकारी भी ली।