पालघर, 31 जुलाई 2025 -जिले में प्रतिबंधित गुटखा तस्करी के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को तलासरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
दिनांक 07 जुलाई 2025 को तड़के लगभग 3:20 बजे, तलासरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर हिवालपाड़ा स्थित ताशकंद होटल के पास एक संदिग्ध क्रेटा कार (MH-02-EU-6632) को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वाहन में सवार दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान वाहन से ₹4,05,964 मूल्य का प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद (गुटखा) तथा ₹16,05,964 मूल्य की कार जब्त की गई। इस संबंध में तलासरी पुलिस स्टेशन में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 तथा राज्य खाद्य सुरक्षा अधिसूचना दिनांक 12 जुलाई 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान नमन रहमान शेख (निवासी – मनोर, पालघर) एवं नाज़िम रफीक सिद्दीकी (उम्र 34 वर्ष, निवासी – अंबेडकर नगर, मनोर) के रूप में की। आरोपी नमन को 10 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि नाज़िम फरार चल रहा था।
तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर तलासरी पुलिस ने 30 जुलाई को नाज़िम रफीक सिद्दीकी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय, डहाणू में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी नाज़िम सिद्दीकी पर पूर्व में भी गुटखा तस्करी से संबंधित तीन मामले तलासरी एवं मनोर पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं।
उल्लेखनीय कार्रवाई:
यह संपूर्ण कार्रवाई पालघर के पुलिस अधीक्षक श्री यतीश देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक नरले, तथा डहाणू विभाग की उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती अंकिता कांसे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
तलासरी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक श्री अजय गोर्ड, सहायक पुलिस निरीक्षक जी.एस. कांबले, सहायक पुलिस निरीक्षक विकास दरगुडे, पुलिस हवलदार संदीप नांगरे तथा पुलिस शिपाई योगेश मुंधे की टीम ने तत्परता और दक्षता के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
✅ यह कार्रवाई पालघर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी क्षमताओं और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।