MP NEWS: इंदौर में पुलिस ने 20 साल की लेडी डॉन श्रुति निषाद और उसके साथी निलंबित जेल प्रहरी दीपक यादव को अपने गिरफ्त में ले लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन दोनो के पास से 20।30 ग्राम ब्राउन शुगर, 10।22 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक होंडा अमेज कार जब्त की गई है। वहीं दूसरी तरफ जब्त किए गए ड्रग्स की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच ने MR-4 रोड पर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया है।
MP NEWS: पार्टियों में करती थी डांस
पुलिस के अनुसार, श्रुति निषाद को सभी लोग ‘लेडी डॉन’ के नाम से जानते हैं। वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने के साथ डांस भी किया करती थी। श्रुति निषाद पर पहले से मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, इसके अलावा वह खुद नशे की आदी है। उसके साथ गिरफ्तार हुआ उसका साथी जेल प्रहरी था जिसे सस्पेंड कर दिया गया था।
MP NEWS: जेल प्रहरी भी शामिल
इस मामले को लेकर पुलिस ने यह बताया कि इंदौर का रहने वाला आरोपी दीपक यादव अलीराजपुर में जेल प्रहरी था और लंबे समय से ड्यूटी से गायब था। इसके पहले वह देवास और इंदौर सेंट्रल जेल में पदस्थ रह चुका है। उसके पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। दीपक के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। आरोपी दीपक के संबंध में जेल अधिकारियों को सूचना दी जा रही है।
MP NEWS: कैसे शुरू हुई दोनों की कहानी ?
सस्पेंड होने के बाद दीपक यादव बाणगंगा इलाके में अपनी मौसी के यहां आकर रहने लग गया। वह हमेशा पुलिस की वर्दी पहने हुए रहता था। वह ड्रग्स की लत का शिकार था, इसी कारण वह लेडी डॉन के संपर्क में आया। यहीं से दोनों ने मिलकर राजस्थान से ड्रग्स लाने की प्लानिंग की और ड्रग्स लाने लगे। दोनों ड्रग्स लेते भी थे और सप्लाई भी करते थे।
MP NEWS: आईडी कार्ड का करता था इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि दीपक ड्रग्स तस्करी के लिए टोल नाका और पुलिस की चेकिंग के दौरान अपने आई कार्ड का इस्तेमाल करता था। ताकि उसे कोई रोक-टोक न सके। इसके अलावा उसने अपनी गाड़ी पर भी पुलिस लिखवा रखा था, जिससे किसी को उस पर शक नहीं होता था। इस सबका फायदा उठाकर वो राजस्थान से बिना रोक-टोक ड्रग्स लाने लगा।