Breaking
10 Jan 2025, Fri

Indore Fire Latest News: इंदौर में थिनर टैंकर में आग लगी, फैक्ट्री जलकर खाक, दमकल ने मुश्किल से काबू पाया

Indore Fire Latest News

Indore Fire Latest News: मध्य प्रदेश के इंदौर में तेल से भरे एक खड़े टैंकर में बुधवार (8 जनवरी 2024) की शाम को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में एक फैक्ट्री भी आग गई। इतनी तेजी से फैली की इसकी लपटों की जद में आकर गोदाम भी जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में सफल रहे। 

टैंकर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोदाम में अवैध तौर पर ‘थिनर’ बनाए जाने का संदेह है। इंदौर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आदित्य पटले ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में तेल से भरे खड़े टैंकर में आग लगी और देखते ही देखते इसकी लपटें पास के गोदाम तक पहुंच गईं।

Indore Fire Latest News: गोदाम में कैसे लगी आग ?

एसीपी के अनुसार, ‘‘शुरुआती सूचना के मुताबिक इस गोदाम में पुताई के पेंट में इस्तेमाल होने वाला ‘थिनर’ रखा था। हमें लगता है कि इस ‘थिनर’ का निर्माण गोदाम में ही किया जा रहा था।’’  उन्होंने मामले को लेकर बताया कि पुलिस इस गोदाम में ‘थिनर’ के अवैध निर्माण के संदेह को लेकर जांच कर रही है।

एसीपी आदित्य पटले ने बताया कि मशीनों की मदद से गोदाम की दीवार तोड़कर लपटों पर काबू पाया गया और टैंकर में लगी आग भी बुझा ली गई। उन्होंने बताया ‘‘आग की इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।’’   

 मामले को लेकर एसीपी ने बताया कि टैंकर और गोदाम के मालिकों का पता लगाया जा रहा है और पुलिस की विस्तृत जांच जारी है। राहत की बात यह रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल लोकल लसूडिया पुलिस आग कैसे लगी का पता लगाने में जुटी है। लोकल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *