IIT Baba Abhay Singh: महाकुंभ के दौरान वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार (3 मार्च) को हिरासत में ले लिया। बाबा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया।
IIT Baba Abhay Singh: गांजा बरामद, NDPS एक्ट में कार्रवाई संभव
आईआईटी बाबा के पास से गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, उनके खिलाफ NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पूछताछ के दौरान बाबा ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर कई खुलासे किए।
IIT Baba Abhay Singh: इंस्टाग्राम पर लाइव होकर दी जानकारी
बाबा अभय सिंह ने पुलिस हिरासत में जाने से पहले इंस्टाग्राम लाइव किया और पूरी घटना के बारे में बताया। वीडियो में उन्होंने कहा,
“होटल में पुलिस आ गई है। मैंने सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें।”
IIT Baba Abhay Singh: “भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म” – आईआईटी बाबा
अपने लाइव वीडियो में बाबा ने कहा,
“सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म। मैं कुछ नहीं समझा रहा। यहां कोई हमें हेल्प नहीं कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते हैं। मैं रातभर नहीं सोया। मुझे लाइव नहीं करने दे रहे थे, अब उन्होंने इजाजत दी है। संभालो अपना सनातन। मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं।”
उन्होंने यह भी कहा,
“मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है, न पैसे हैं और न कॉन्टैक्ट्स हैं। पुलिस वाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं।”
IIT Baba Abhay Singh: मीडिया पर लगाया आरोप
आईआईटी बाबा ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों मीडिया वालों ने उनके साथ अन्याय किया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने एक न्यूज चैनल के गेस्ट पर मारपीट का आरोप लगाया था, तब मीडिया ने उनकी कोई मदद नहीं की।
IIT Baba Abhay Singh: “महादेव का प्रसाद साधु पीते हैं, फिर मेरे खिलाफ ही केस क्यों?”
बाबा ने गांजे को लेकर अपने बचाव में कहा,
“महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। मेरे ऊपर केस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह गैरकानूनी है। साधुओं ने ओपन में पीया है, सभी के सामने प्रूफ है। फिर सभी को पकड़ो।”
IIT Baba Abhay Singh: पुलिस कर रही आगे की जांच
जयपुर पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अगर बाबा के खिलाफ गांजा रखने और इस्तेमाल करने के पर्याप्त सबूत मिलते हैं, तो NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, बाबा से पूछताछ जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।