Holi Party Special Hindi Songs: 14 मार्च को देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. होली का पर्व बॉलीवुड गानों पर नाच-गाने के बिना अधूरा है. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ऐसे गाने बनाए गए हैं जिन्हें आप होली पार्टी में एंजॉय कर सकते हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट से रुबरू करा रहे हैं जिनपर आप होली में झूम सकते हैं.
बम बम भोले
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से पहले इसका होली सॉन्ग ‘बम बम भोले’ रिलीज हो गया है. सिंगर शान की आवाज और सलमान खान के स्टेप्स के साथ आप इस होली इस गाने पर जमकर डांस कर सकते हैं.
होलिया
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘देवा’ के गाने ‘होलिया’ दर्शकों को काफी पसंद आया था. निकिता गांधी और आशा सपेरा की आवाज में गाया गया ये गाना एनर्जी से भरपूर हैं. होली पार्टी पर दोस्तों संग झूमने के लिए ये एक परफेक्ट गाना है.
खड़के ग्लासी
फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के गाने ‘खड़के ग्लासी’ में भी होली का रंगारंग सीन देखने को मिला. इस गाने के लिरिक्स से लेकर बेस और म्यूजिक तक आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे. होली के लिए आप इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
बलम पिचकारी
‘ये जवानी है दीवानी’ का होली सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ अब सदाबहार हो गया है. इस गाने के बिना होली का त्योहार अधूरा है. इस गाने की एनर्जी, लिरिक्स और म्यूजिक इतना जबरदस्त है कि बस ये गाना बजने की देर है, इसपर ठुमके लगाने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे.
जोगी जी धीरे धीरे
फिल्म ‘नदिया के पार’ का गाना ‘जोगी जी धीरे धीरे’ काफी पुराना हो गया है, लेकिन ये गाना अब भी होली पर ट्रेंड में बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर होली पर बनाई जा रहीं रील्स में ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में होली पार्टी के गानों की प्लेलिस्ट में इसका शुमार होना तो लाजमी है.