Dahanu: मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग से एक ऐसी घटना सामने आ रही हैं जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं बता दें कि, महामार्ग पर धानीवरी गांव की सीमा में आज यानी कि 5 जनवरी दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो वरिष्ठ नागरिकों की दुखद मौत हो गई। उद्योगपति सायरस मिस्त्री के हादसे की तरह इस दुर्घटना में भी वाहन के पिछले सीट पर बैठे यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
डहाणू तालुका से गुजरात की ओर दोपहर लगभग 1 बजे यात्रा पर निकले वाहन के चालक का नियंत्रण अचानक से खो गया, जिसके कारण वाहन सड़क से नीचे उतरकर एक खड्डे में गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन की गति इतनी तेज थी जिसके कारण खड्डे में गिरने के बाद वाहन 2 से 3 बार पलटते हुए लगभग 50 मीटर दूर फेंक दिया गया।
Dahanu: पिछले सीट पर बैठे दो लोगों की हुई मौत
हादसे के दौरान वाहन के अगले हिस्से में बैठे पति-पत्नी ने सीट बेल्ट लगाया था, जिससे वे घायल हो गए। वहीं, वाहन के पिछले सीट पर बैठे दो वरिष्ठ नागरिक रमलाबेन आरीवाला और अमृतलाल घिवाला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में चालक और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज कासा उपजिला अस्पताल में चल रहा है।
सायरस मिस्त्री की मौत की तरह, यह हादसा भी 4 सितंबर 2022 को हुआ था, जब एक लग्जरी कार गुजरात से मुंबई लौट रही थी। सायरस मिस्त्री और जहांगीर पांडोल वाहन के पिछले हिस्से में बैठे थे, और जब वाहन चारोटी के पास सूर्या नदी के पुल के रेलिंग से टकरा गया, तो वे दोनों दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे थे।