आदिवासी एकता मित्र मंडल एवं शिवध्येय अकैडमी की ओर से आयोजन
मनोर (पालघर), 15 अगस्त:
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आदिवासी एकता मित्र मंडल संचालित शिवध्येय अकैडमी की ओर से बिरसायत (मनोर) में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाँव का वातावरण देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामस्थ, आदिवासी एकता मित्र मंडल के कार्यकर्ता, शिवध्येय अकैडमी के विद्यार्थी एवं शिक्षक वर्ग ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। जब तिरंगा लहराया गया, तो उपस्थित जनसमूह “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
शहीदों को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी हमें आसानी से नहीं मिली, इसके लिए हमारे वीर क्रांतिकारियों और शूरवीरों ने अपना बलिदान दिया है। आने वाली पीढ़ी का कर्तव्य है कि इस स्वतंत्रता को सुरक्षित रखते हुए समाज में शिक्षा, समानता और भाईचारे की भावना को मजबूत करें।
इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की गौरवगाथा को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम ने न केवल आज़ादी के महत्व को याद दिलाया, बल्कि सामाजिक एकता और शिक्षा के संदेश को भी गहराई से पहुँचाया।