Bihar Purnia Airport Latest Update: बिहार का राजनितिक मौहाल इस वक़्त गरमाया हुआ है और उसी कड़ी के बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार जरुरी और उचित कदम उठा रही है। इसी के तहत राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
तो वही दूसरी ओर पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, जिस पर अभी तक एयर सर्विस शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि, विभाग द्वारा एयरपोर्ट से हवाई सेवा को जल्द शुरू करने के लिए कोशिश की जा रही है। इसके लिए पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव के तहत एप्रन, Taxiways , GSE और रोड के लिए नया टेंडर जारी किया गया है।
Bihar Purnia Airport Latest Update: टेंडर जारी करने का अंतिम तिथि क्या है ?
पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव इन कामों पर 42.55 करोड़ की अनुमानित खर्च आएगा। सरकार द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए सिर्फ 4 महीना समय दिया गया है। बताते चले , इस टेंडर के लिए बोली जमा करने अंतिम तिथि 9 फरवरी दी गयी है तो वहीं 11 फरवरी को बोली खोली जाएगी। लेकिन टेक्नीकल परेशानी की वजह से इसका री-टेंडर जारी किया गया। एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग की निर्माण पर 44 करोड़ की लागत से होगा। इसके लिए 31 जनवरी तक अवार्ड होने की संभावना जताई जा रही है।
Bihar Purnia Airport Latest Update: पूर्णिया एयरपोर्ट को मैन रोड से जोड़ने
इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट को मैन रोड से जोड़ने के लिए 4 लेन की सड़क बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। ये सड़क गोवासी से हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव तक जाएंगी। इस टेंडर की फाइनेंशियल बिड 17 जनवरी को खोली जाएगी। डीएम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को विभाग से पहले चरण की टेंडर पूरी कर तुरंत सिलेक्टेड एजेंसी के साथ शुरू कराने का निर्देश दिया है।
Bihar Purnia Airport Latest Update: पंजीकरण और आवश्यकताएं
बोलीदाताओं को सीपीपी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा तो वही इसके लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) प्राप्त करना अनिवार्य होगा।निविदा भरने के लिए ₹5,900 का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) ₹85.10 लाख निर्धारित किया गया है। ईएमडी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है या बीमा सुरक्षा बांड/बैंक गारंटी के रूप में भी इसे स्वीकार किया जाएगा। 19 जनवरी से 9 फरवरी 2025 तक टेंडर के लिए आवेदन लिया जाएगा।
11 फरवरी को टेंडर लिफाफा खोला जाना है। बता दें कि बीते 4 जनवरी को एएआई ने ₹44.15 करोड़ की लागत से पूर्णिया हवाईअड्डे पर नया अंतरिम टर्मिनल भवन बनाने के लिए निविदा जारी की थी। निविदा आवेदन 4 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन सीपीपी पोर्टल पर स्वीकार किए गए थे।