अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन (ज.म.सं.) का तेरहवां राज्य सम्मेलन आज डहाणू में बड़े उत्साह और जोश के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सुबह तारपा चौक से पारनाका तक लगभग 35 हजार महिलाओं की भव्य रैली निकाली गई, जो आगे एक प्रभावशाली सभा में परिवर्तित हुई।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में डहाणू के विधायक कॉमरेड विनोद निकोले, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा व सांसद कॉमरेड मरियम ढवळे, राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड प्राची हातवलीकर, महाराष्ट्र राज्य सचिव कॉमरेड लहानी दौडा (पालघर जिलाध्यक्ष) और कॉमरेड सुनीता शिंगडा (पालघर जिला सचिव) की प्रमुख उपस्थिति रही।
अपने उद्बोधन में विधायक कॉ. विनोद निकोले ने राज्यभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तीव्र आवाज उठाई। उन्होंने महाराष्ट्र में बढ़ते भ्रष्टाचार, ओला-दुष्काळ (असमय वर्षा) से किसानों की बदहाली और सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि –
“राज्य सरकार को तुरंत ओला-दुष्काळ घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा,
“चुनाव के समय महाराष्ट्र सरकार महिलाओं और किसानों को बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही उन्हीं वादों को भुला देती है — यह जनता के साथ खुली धोखाधड़ी है।”
सभा में हजारों महिलाओं ने संगठन के संघर्ष और सामाजिक न्याय की दिशा में चल रहे आंदोलनों को जोरदार समर्थन दिया। राज्य के विभिन्न जिलों से आई महिला प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में महिलाओं के अधिकार, रोजगार, सुरक्षा और स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।







