व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

Kalyan Dombivli News: हाई कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई की 65 अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर

On: Wednesday, February 19, 2025 3:02 PM
---Advertisement---

Kalyan Dombivli News: मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (KDMC) क्षेत्र में बनी 65 अवैध इमारतों को हाई कोर्ट ने तोड़ने का आदेश दिया है। इन इमारतों में रहने वाले 6500 लोग बेघर होने के कगार पर हैं। ये इमारतें डोंबिवली ईस्ट और वेस्ट के कई भूखंडों पर बनी हैं, जिनमें से 35 प्लॉट गार्डन, मैदान और अस्पताल के लिए आरक्षित थे।

Kalyan Dombivli News: बिल्डर्स और अधिकारियों की मिलीभगत

आरोप है कि बिल्डर्स ने फर्जी परमिशन लेटर और नकली नक्शे पास करवाकर इन अवैध इमारतों का निर्माण किया। इसमें कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के अधिकारियों की भी मिलीभगत बताई जा रही है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिल्डर्स ने महारेरा (RERA) नंबर हासिल कर ग्राहकों को होम लोन दिलवाया।

Kalyan Dombivli News: 3500 परिवारों पर बेघर होने का संकट

हाई कोर्ट के आदेश के बाद 3500 परिवारों का आशियाना उजड़ने की कगार पर है। इन लोगों ने अपनी जीवनभर की कमाई से ये फ्लैट खरीदे थे, लेकिन अब महानगर पालिका कभी भी इन इमारतों पर बुलडोजर चला सकती है।

Kalyan Dombivli News: लोगों की भावनात्मक अपील

बेघर होने की खबर से प्रभावित लोग बेहद परेशान हैं। वे अपने फ्लैट्स के कागजात दिखाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी उम्मीदें टूटती दिख रही हैं। 6500 से ज्यादा प्रभावित लोगों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनका भविष्य अब अनिश्चित हो गया है।

Kalyan Dombivli News: पांच साल से चल रहा केस

यह मामला 2020 में सामने आया, जब पहली एफआईआर मानपाडा पुलिस थाने में दर्ज हुई। 60 लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे अवैध इमारतें बनाने का आरोप लगा। इसके बाद 2022 में दूसरी एफआईआर दर्ज हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी जांच की गई और फिर तीसरी एफआईआर कल्याण पुलिस थाने में दर्ज की गई।

Kalyan Dombivli News: 2400 करोड़ का राजस्व नुकसान

जांच में सामने आया कि इन 65 इमारतों के निर्माण से सरकार को 2400 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार से लेकर ग्राहकों के खातों में डाल दी गई, जिससे एक अलग घोटाला सामने आया।

Kalyan Dombivli News: 18 गिरफ्तारियां, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी फरार

अब तक इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में ईडी (ED) और ईओडब्ल्यू (EOW) भी शामिल हुए, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Kalyan Dombivli News: बैंक लोन और रेरा घोटाला

लोगों ने इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए बैंकों से लोन लिया था, लेकिन अब ये इमारतें अवैध निकली हैं। बिल्डर्स ने नकली दस्तावेजों के आधार पर महारेरा से पंजीकरण करवाया और बैंकों को गुमराह कर लोन स्वीकृत करवा लिया। अब इन इमारतों को गिराए जाने के फैसले से लोन लेने वाले हजारों परिवार संकट में हैं।

Kalyan Dombivli News: शिवसेना (यूबीटी) का विरोध

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) इस फैसले के विरोध में उतर आई है। पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निवासियों को राहत देने की अपील की है। शिवसेना (यूबीटी) के जिला प्रमुख ने चेतावनी दी है कि यदि 65 इमारतें तोड़ी गईं, तो वे सभी 6500 प्रभावित लोगों को लेकर महानगर पालिका कार्यालय में घेराव करेंगे।

Kalyan Dombivli News: व्यापारियों और दुकानदारों पर भी असर

इन इमारतों में रहने वालों के अलावा कई दुकानदार भी प्रभावित होंगे। इनमें आलू-प्याज का होलसेल कारोबार करने वाले गुप्ता भाई-बहन भी शामिल हैं, जिन्होंने 36 लाख रुपये में दुकान खरीदी थी और इसके लिए 30 लाख का एसबीआई से लोन लिया था। अब उनकी दुकान टूटने पर उनका पूरा कारोबार बर्बाद हो जाएगा।

Kalyan Dombivli News: आगे क्या?

हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, इस हफ्ते कभी भी इन इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है। पीड़ित परिवार सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें बेघर होने से बचाया जा सके। अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इस मामले में कोई राहत देती है या 6500 लोग बेघर हो जाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---