व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

Taj Mahal News: तीन दिन मुफ्त में करिए ताजमहल का दीदार, शाहजहां-मुमताज की असली कब्रें देखने का भी मिलेगा सुनहरा मौका

On: Friday, January 24, 2025 2:57 PM
TAJ MAHAL
---Advertisement---

Taj Mahal News:  मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार 3 दिन तक निशुल्क कर सकेंगे। 26 से 28 जनवरी तक ताजमहल में शाहजहां का उर्स चलेगा।

पहले दो दिन दोपहर दो बजे के बाद और आखिरी दिन 28 को पूरे दिन प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। तीनों दिन तहखाने में मौजूद शाहजहां, मुमताज की असली कब्रें भी देख सकेंगे।

ताजमहल में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय उर्स की व्यवस्थाओं के लिए बैठक की गई। इसमें बताया गया कि 26 जनवरी को उर्स के पहले दिन दोपहर 2 बजे तहखाने को खोला जाएगा।

असली कब्रों पर गुस्ल फातिहा एवं दुआ की रस्म अदा की जाएगी। 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे संदल की रस्म होगी एवं कव्वाली मुशायरा होगा।

28 जनवरी को कुरानख्वानी, क़ुल फातिहा एवं दुआ के बाद सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। पूरे दिन चादरपोशी की जा सकेगी। पहली चादर उर्स कमेटी की होगी।

सहायक पुरातत्वविद अलका सिंह, नीरज वर्मा, सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव कुमार, संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी, तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---