व्हाटअप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉
---Advertisement---

jeep meridian limited (O) 4×4: दमदार फीचर्स संग फिर से हुई लॉन्च! जानें क्या है कीमत ?

On: Saturday, January 18, 2025 11:52 AM
jeep meridian limited (O) 4x4
---Advertisement---

jeep meridian limited (O) 4×4: अगर आपको नहीं पता हैं तो आपको बता दें कि, जीप मेरेडियन को अक्टूबर 2024 में अपडेट किया गया था जिसके बाद ये फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध हुई थी। वहीं देखा जाए तो  इसमें ऑल व्हील ड्राइव केवल ओवरलैंड वेरिएंट में ही उपलब्ध था। 

हालांकि,अब अमेरिकन कारमेकर ने ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ इसका सेकंड टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दें कि इसकी कीमत मात्र  36.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। अक्टूबर 2024 से पहले भी इस वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल रहा था। 

इसके अलावा जीप ने मेरेडियन के हर वेरिएंट के साथ एसेसरी पैक भी पेश किया है जिसमें हुड डेकेल,साइड बॉडी डेकेल और प्रोग्रामेबल एंबिएंट लाइटिंग शामिल है। 

jeep meridian limited (O) 4×4: क्या है पावरट्रेन ?

ऑल व्हील ड्राइव के साथ फिर से मेरेडियन ​लि​मिटेड (ओ) को पेश करने के बाद ये मेरेडियन के लाइनअइप में टॉप वेरिएंट ओवरलैंड के बाद दूसरा वेरिएंट बन गया है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन2-लीटर डीजल
पावर170 पीएस
टॉर्क350 एनएम
गियरबॉक्स6-स्पीड एमटी, 9-स्पीड एटी
ड्राइवट्रेनफ्रंट-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव

jeep meridian limited (O) 4×4: फीचर्स और सेफ्टी

बता दें कि, जीप मेरेडियन के बेस वेरिएंट से ही आपको सबसे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेगा। इसके टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) में 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन, 9-स्पीकर अल्पाइन ऑडियो सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके अलावा इसमें 8-वे इले​क्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

jeep meridian limited (O) 4×4: कीमत और कंपेरिजन

लिमिटेड (ओ) वेरिएंट की सभी ऑप्शंस के साथ कीमत इस प्रकार से है:

वेरिएंट कीमत
लिमिटेड (ओ) मैनुअल फ्रंट व्हील ड्राइव30.79 लाख रुपये
लिमिटेड (ओ) ऑटोमैटिक फ्रंट व्हील ड्राइव34.79 लाख रुपये
लिमिटेड (ओ) ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव (नया)36.79 लाख रुपये

जैसा की टेबल में देखा जा सकता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसके फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन के मुकाबले ऑल व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा है। इसके दूसरे वेरिएंट्स की कीमत 24.99 लाख रुपये से लेकर 38.49 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कोडिएक से है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---