PALGHAR: महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज यानी सोमवार को सुबह करीब 4 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुबह भूकंप के झटके महसूस होने से जिले में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि, इस अचानक आए भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की या फिर संपत्ति के नुकसान की कोई ख़बर नहीं मिली है।
PALGHAR: आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भूकंप तड़के यानी कि भोर में चार बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया। उन्होंने बताया कि तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी इलाकों के लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए।
PALGHAR: इससे पहले गुजरात में आया था भूकंप
बता दें कि, इससे पहले बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप अनुसंधान संस्थान (ISR) ने इस बात की पुष्टी की थी। जिला प्रशासन ने इस घटना को लेकर यह बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं थी।
गांधीनगर स्थित आईएसआर के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर दर्ज किए गए, इस भूकंप का केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।
पिछले महीने, इसी क्षेत्र में तीन से अधिक तीव्रता की कुल चार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं थी, जिनमें से ये तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है, इसका केंद्र भी भचाऊ के पास ही था। आईएसआर के मुताबिक, 23 दिसंबर को जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था और सात दिसंबर को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि पिछले साल 18 नवंबर को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप आया था।