लोकसभा चुनाव मतदान 2024
7 वे चरण का अंतिम मतदान आज
कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच हो रहा है मुकाबला ?
विस्तार से – लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज 1 जून आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों 57 सीटों पर मतदान हो रहा है जिसमें सबसे ज्यादा 13 -13 लोकसभा सीट पंजाब और उत्तर प्रदेश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेत्री कंगना रनौत टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा आज जो सातवें चरण का अंतिम मतदान हो रहे हैं पंजाब और उत्तर प्रदश 13-13 पश्चिम बंगाल 9 बिहार की 8 उड़ीसा की 6 झारखंड के 3 हिमाचल प्रदेश की चार सीट शामिल है और साथी ही चंडीगढ़ सीट पर मतदान हैं।