उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी जल्द ही शादी (Gautam Adani Son Wedding) के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 7 फरवरी को गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी होने वाली है। जीत की शादी दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) से होगी। 21 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुए गौतम अदाणी ने खुद इसकी जानकारी दी है।
हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी सादगी से होगी। गौतम अदाणी ने कहा, “हम आम लोगों की तरह हैं। जीत यहां मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं। उनकी शादी एक साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी।।”
Jeet Adani Wedding: क्यों हो रही इतनी चर्चाएं ?
भले ही गौतम अदाणी ने कहा है कि उनके बेटे की शादी साधारण तरीके से होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की काफी चर्चा चल रही है। हालांकि, कई आउटलेट्स का दावा है कि उनकी शादी में टेलर स्विफ्ट समेत कई मशहूर हस्तियां इसमें शामिल होंगी। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अन्य नामों में एलन मस्क, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, डेनियल क्रेग, टेलर स्विफ्ट, जस्टिन बीबर, कान्ये वेस्ट, कार्दशियन बहनें, राफेल नडाल, दिलजीत दोसांझ, सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, बिली इलिश, कोल्डप्ले और यहां तक कि किंग चार्ल्स और पोप भी शामिल हैं।
जब पत्रकारों ने गौतम अदाणी से पूछा कि क्या वाकई उनके बेटे की शादी में दुनियाभर के मशहूर सेलिब्रिटी आएंगे? तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
Jeet Adani Wedding: कहाँ होगी शादी ?
7 फरवरी को अहमदाबाद में जीत की शादी होगी। शादी समारोह की शुरुआत 5 फरवरी से होने की उम्मीद है। जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हो चुकी है।
Jeet Adani Wedding: कौन हैं जीत अदाणी?
अदाणी के सबसे छोटे बेटे जीत अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं। अदाणी एयरपोर्ट्स भारत में छह हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं। जीत अदाणी भी पायलट बनना सीख रहे हैं।
कौन हैं जीत अदाणी की दिवा जैमिन शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं, जो व्यापार जगत का एक बड़ा नाम है। हालांकि, वो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं हैं।